स्मैक तस्करी करने के मामले में बेल जंपर आरोपी पीओ पकड़ो स्टाफ द्वारा काबू
कैथल, 20 मार्च: पी.ओ./बेलजंपरो की धरपकड़ के लिए एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम अंतर्गत पीओ स्टाफ इंचार्ज एसआई ओमप्रकाश की अगुवाई में एएसआई राजकुमार द्वारा वर्ष 2019 दौरान नशीला पदार्थ स्मैक तस्करी करने के मामले में उद्घोषित अपराधी पुंडरी निवासी अमन उर्फ छांगा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 23 मई 2019 को एंटी नारकोटिक सैल द्वारा नरड़ से सेगा रोड़ पर नाकाबंदी करके बाइक सवार उपरोक्त आरोपी पुंडरी निवासी अमन व फतेहपुर निवासी सुमित को 10 ग्राम स्मैक सहित काबु किया गया था। जिस बारे थाना तितरम में मामला दर्ज है। आरोपी अमन को पुलिस द्वारा उक्त मामले में गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया था, लेकिन आरोपी न्यायालय से जमानत लेने उपरांत न्यायालय में दोबारा हाजिर नहीं हुआ था और भूमिगत हो गया था। आरोपी को न्यायालय ने आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में 17 मार्च 2025 को पीओ घोषित कर दिया था। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment