आईजी कॉलेज की कोमल ने जीती राष्ट्रीय मैथमेटिक्स पीपीटी प्रतियोगिता

कैथल: इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय बीसीए तृतीय वर्ष की छात्रा कोमल ने राष्ट्रीय स्तर पर हुई पीपीटी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम एक बार फिर रोशन किया। कालेज की प्राचार्या डॉ आरती गर्ग ने बताया कि 25 फरवरी को अकाल यूनिवर्सिटी बठिंडा, पंजाब के मैथमेटिक्स डिपार्मेंट द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ऑन लाइन पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता द ब्रिज टू इनोवेशन एंड प्रोग्रेस विषय पर आधारित रही जिसमें बीसीए तृतीय वर्ष की छात्रा कोमल ने अन्य राज्यों के छात्र-छात्राओं को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान व सर्टिफिकेट प्राप्त किया। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान रामबहादुर खुरानिया ने छात्रा को आशीर्वाद दिया व कहा कि कोमल एक होनहार छात्रा है जिसने राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। कॉलेज की अनेक छात्राएं भी इसी प्रकार जिले राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अनेक प्रतियोगिताओं में कॉलेज का नाम रोशन करती हैं। उन्होंने छात्रा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर सांयकालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर व मैथमेटिक्स डिपार्मेंट से प्रो. निर्मल व प्रो. शिल्पा उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती