डीजे लगी जुगाड़ गाड़ी का 33 हजार का चालान कर किया इम्पाउंड
आगे भी जारी रहेगा अभियान, इस प्रकार के वाहनों पर रखी जा रही नजरः एसपी कैथल
कैथल, 21 मार्च : वाहनों पर डीजे लगी जुगाड़ गाड़ी घूमने वालों के खिलाफ एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार कैथल पुलिस द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला कैथल थाना ट्रैफिक पुलिस एसएचओ एसआई राजकुमार की टीम द्वारा करनाल रोड़ कैथल से डीजे लगी जुगाड़ गाड़ी को काबु किया गया। पुलिस टीम द्वारा चालक से पूछताछ दौरान चालक इस वाहन के कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा सका। पुलिस द्वारा उक्त वाहन को 33 हजार रुपए का चालान करते हुए वाहन को इंपाउंड कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि वाहनों को किसी भी तरह से मॉडिफाई करवाना यातायात नियमों के खिलाफ है। वाहन मॉडिफाई करवाकर वाहन के सुरक्षा मानकों से छेड़छाड़ करने से सड़क हादसे हो सकते है। कैथल पुलिस आगे भी ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से निपटेगी तथा नियमानुसार कार्रवाई दौरान उनके चालान किए जाएगें। एसपी राजेश कालिया ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें और उनकी अनदेखी ना करें। पुलिस का उद्देश्य चालान काटने का नही है बल्कि सडको पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करके आमजन की जिंदगी बचाना है। पुलिस आमजन की जानमाल की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है और आमजन को भी चाहिए कि एक जिम्मेवार व समझदार नागरिक होने के नाते ट्रैफिक नियमों की पालना करके सड़क सुरक्षा के अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दे।
Comments
Post a Comment