गुहला व सीवन खंड के विभिन्न गांवों में लगाए गए जागरूकता शिविर-
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पंजीकरण, जल संरक्षण तथा नशे को जड़ से खत्म करने के लिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक..
गुहला-चीका / सीवन, 20 मार्च: डीसी प्रीति के दिशा-निर्देशानुसार तथा एसडीएम प्रमेश सिंह के मार्गदर्शन में सीवन खंड के गांव हरनौला, अटैला, डोहर, ककराला कुंचिया, प्रेमपुरा, कसौर व जनेदपुर तथा गुहला खंड के गांव सुल्तानियां, मस्तगढ़, लालपुर, पपराला, रत्ताखेड़ा में जागरूकता शिविर के माध्यम से विभिन्न विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।यह जानकारी देते हुए सीवन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नेहा शर्मा तथा गुहला खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी समिता ने बताया कि विभिन्न विभागों के अधिकारी जागरूकता शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को नशे जैसी बुराई को जड़ से खत्म करने, जल संरक्षण तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के बारे में जागरूक किया जा रहा है। बीडीपीओ नेहा शर्मा ने आमजन का आह्वान करते हुए कहा कि जल के उपयोग को कम करना, उसे व्यर्थ होने से बचाना और प्राकृतिक जल स्रोतों को सुरक्षित रखना है। नल को खुला न छोड़ें, लीक होते हुए नल और पाईप की तुरंत मरम्मत करवाएं, वर्षा के पानी का संचय करें, फव्वारा सिंचाई के माध्यम से खेती करें। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 31 मार्च तक पोर्टल खुला है, ताकि मकान से वंचित व्यक्ति पोर्टल पर पंजीकरण करवा सके। बीडीपीओ समिता ने कहा कि हम सबका दायित्व है कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे और कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं लेने से वंचित न रहे। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। उन्होंने आगे कहा कि नशा एक गंभीर सामाजिक, शारीरिक और मानसिक समस्या है, जो व्यक्ति, परिवार और समाज को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। कोई भी युवा नशे जैसी बुराई को अपने जीवन में शामिल न करें।
Comments
Post a Comment