एडीसी ने किया कलायत व धनौरी के राजकीय महिला महाविद्यालयों का दौरा
कैथल, 19 मार्च: एडीसीदीपक बाबूलाल करवा ने श्री कपिल मुनि राजकीय महिला महाविद्यालय कलायत का औचक निरीक्षण किया। विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से विचार विमर्श किया और रिकॉर्ड चेक किया। महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप का निरीक्षण किया और स्वयं सेवकों और छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। इसके अतिरिक्त छात्राओं को यह भी बताया कि यह आपका नैतिक कर्तव्य बनता है कि गांव वासियों में नशा मुक्ति का प्रचार-प्रसार करें और जन सेवा करें। इसके उपरांत एडीसी एवं जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी कैथल ने राजकीय महिला महाविद्यालय धनौरी का दौरा किया और वहाँ की व्यवस्था को जांचा। राजकीय महिला महाविद्यालय धनौरी के प्राध्यापक डॉ. मदनपाल और क्लर्क दीपा राणा मौजूद रहे। धनौरी गाँव के सरपंच कपिल ढांडा के नेतृत्व में मौजूद गाँववासियों ने भी एडीसी से महाविद्यालय के बारे में विस्तृत बातचीत की।
Comments
Post a Comment