बेटियों के जन्म पर जिले के 12 गांवों में किया गया कुआं पूजन
बेटियों के नाम पर महिलाओं ने गाए गीत..
कैथल, 21 मार्च: शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिले के बालू, कांगथली, सीवन, गुहणा, रसूलपुर, कुतुबपुर, हाबड़ी, रसीना, बाकल, खेड़ी, कुराड़, दीवाल आदि गांवों में बेटियों के जन्म पर कुआं पूजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत सुपरवाईजरों द्वारा इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। जिला कार्यक्रम अधिकारी गुरजीत कौर ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिले में हर सप्ताह गावों में सेल्फी विद डॉटर अभियान, कुआं पूजन एवं पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को बेटियों के बारे में जागरूक करना है, जिस पर आज जिन गावों में बेटियों ने जन्म लिया है, उनके घर जाकर बेटियों के नाम पर कुआं पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। बेटियों के नाम पर गीत भी गाए गए। बच्ची की मां के सिर पर कलश रखकर कुएं पर पहुंच कर पूजन किया गया। जिसमें गांव की महिलाओं के द्वारा भी भाग लिया गया।उन्होंने कहा कि बेटियों के नाम आते ही चेहरे पर खुशी दौड़ जाती है। बेटियां घर की शोभा होती है। जिस घर में बेटी का सम्मान किया जाता है, उस घर में भगवान का निवास होता है। बेटियां दो परिवारों को जोड़ती है। इस अवसर पर महिलाओं को पुरस्कार भी दिए गए। ब्लॉक सुपरवाईजर सविता, कुसुम, शिल्पा, निशा, सपना, बीरमति, सुमन, अंजलि, कविता, पूजा, अनिता आदि के द्वारा गावों में कार्यक्रम को आयोजित करवाने में अहम भूमिका निभाई गई। इस अवसर पर सभी सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर आदि मौके पर उपस्थित रही।
Comments
Post a Comment