बजट में नायब सिंह सैनी ने दिए नायाब तोहफे : लीला राम

कहा : हर वर्ग का रखा ध्यान, लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पांच हजार करोड़ का प्रावधान सराहनीय..
कैथल : पूर्व विधायक लीला राम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पहले बजट में हरियाणा को ऐसे नायाब तोहफे दिए हैं जिनके माध्यम से हरियाणा विकास की नई छलांग लगाएगा। साथ ही प्रदेश के हर वर्ग को इस बजट से फायदा होने वाला है। बजट को लेकर विशेष बातचीत में लीला राम ने कहा कि नायब सिंह सैनी जिस मेहनत व लगन से प्रदेश को आगे ले जाने के लिए मेहनत कर रहे हैं, वह अनुकरणीय है। वे दिन-रात हरियाणा के लोगों के कल्याण के लिए मेहनत कर रहे हैं। बजट में उनकी मेहनत की झलक स्पष्ट दिख रही है। जिस तरह से उन्होंने सभी वर्गों से बजट के लिए सुझाव लिए थे, उनका असर बजट में देखने को मिल रहा है। बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना में पांच हजार करोड़ रुपये का प्रावधान कर मुख्यमंत्री ने अपने एक ओर चुनावी वादे को पूरा करने का काम किया है। लीला राम ने कहा कि हरियाणा जल्द ही प्रदेश में सबसे नंबर वन प्रदेश होगा। इस बजट में सीएम ने हर वर्ग को बड़ी राहत पहुंचाई है। लीला राम ने कहा कि सीएम द्वारा की गई किसानों के लिए घोषणा भी सराहनीय है। किसानों को नकली बीज व कीटनाशक के चंगुल से बचाने के लिए इसी सत्र में बिल लाया जाएगा। सहकारी समिति के रूप में पंजीकृत एफपीओ को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए नई बागवानी नीति लाई जाएगी। सीएम ने यह भी कहा है कि जो महिला किसान डेयरी कृषि, बागवानी, पशुपालन एवं मतस्य पालन के लिए ब्याज मुक्त एक लाख रुपये का  ऋण दिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती