आस प्रयास फाउंडेशन द्वारा 21 जरूरतमंद कन्यायों का सामूहिक विवाह समारोह कल
कैथल :आस प्रयास फाउंडेशन द्वारा 21 जरूरतमंद कन्यायों का सामूहिक विवाह समारोह हनुमान वाटिका में 21 मार्च को आयोजन किया जाएगा। फाउंडेशन के प्रधान जोगिंदर सिंह कोटड़ा ने बताया कि जो भी समाज सेवी अपनी सेवा देना चाहता है वो पहले ही संस्था के मुख्यालय में सम्पर्क कर सकता है। वे संस्था के जगह-जगह भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रोग्राम पौधा रोपण, जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा, बुजुर्गों की मदद, बेटियों की शादी में योगदान, जरूरतमंद लड़कियों की शादी करवाना और ब्लड कैंप लगवाना, जरूरतमंद लोगों को कपड़ों की व्यवस्था करवाना करते रहते हैं। इस मुहिम के तहत 21 कन्याओं का दूसरा सामूहिक विवाह आयोजन 21 मार्च को किया जा रहा है। उनहोंने अपील की कि बेटियों की शादी में आशीर्वाद देने के लिए जरूर पहुंचे। इस कार्यक्रम में संस्था के कार्यकर्ता सत्यवान सिंह चौचड़ा, सोहन लाल जखौली, राकेश कौशिक एलआईसी, वीरेन्द्र कुमार चौचड़ा, मोनू दुर्जनपुर, पुष्पा जांगिड़, डॉ दया गुप्ता, रेखा धीमान, मनीष मित्तल, लाला राम नारायण जाखौली, डॉ विनोद कपिल, डॉ ललित जांगड़ा, जस्सी बनवाला करोड़ा, डॉ पंकज राविश राजपाल शर्मा पिलनी, सुरेश कुमार नैन आदि मौजूद रहेंगे।
Comments
Post a Comment