कातिलाना हमला करने के मामले में आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

राजौंद :  झगड़े उपरांत आपसी सुलह करवाने गए व्यक्ति पर गोली चलाकर कातिलाना हमला करने के मामले में पुलिस दबिश के दबाव के चलते आरोपी गांव मंडवाल निवासी जनक सिंह द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। जिसे नियमानुसार कार्रवाई तहत थाना राजौंद पुलिस के एसआई ईश्वर सिंह की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मंडवाल निवासी भूपेंद्र सिंह की शिकायत अनुसार 3 सितंबर को उसके गांव के जसन व गोगा का आपस में झगड़ा हो गया था। इस मामले को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई थी। उसका बड़ा भाई गांव का मौजूदा सरपंच तरसेम आज किसी काम से बाहर गया हुआ था। इस कारण वह तथा उसका भाई जरनैल पंचायत में गए थे। वहां वह युवकों को समझा रहा था तो इस दौरान उनके गांव के ही भूपेंद्र उर्फ चौनी ने कहा कि हम किसी प्रकार की सुलह नहीं करते तथा उसने अपने हाथ में लिए देसी कट्टे से जरनैल पर फायर किए। जो एक गोली जरनैल की दायीं जांघ में लगी। इसी दौरान अन्य आरोपी भी लाठी गंडासी लिए आए तथा वहां बैठे व्यक्तियों पर हमला कर दिया। झगड़ा देखकर गांव के लोग इकट्ठा होने लगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। जिस बारे थाना राजौंद में मामला दर्ज किया गया था। उपरोक्त मामले में 2 आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए हैं। आरोपी जनक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। इसी दबाव के चलते आरोपी द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया। पूछताछ दौरान आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया गया। आरोपी वीरवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।









Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती