हरियाणा बजट में किसानों को केवल कर्ज ही मिला है : कसाना

हरियाणा बजट में किसानों को केवल कर्ज ही मिला है : कसाना...
राज्य सरकार के बजट को बताया किसान विरोधी..
कैथल: भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी संगठन की हल्का स्तरीय बैठक ब्लाक प्रधान पिरथी कौल की अध्यक्षता में ढांड बस स्टैंड स्थित भाकियू कार्यालय में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना एडवोकेट ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पूर्व में पेश किए गए बजट की तरह ही हरियाणा का बजट भी पूरी तरह से नीरस व किसानों के लिए केवल खाली हाथ रहने वाला साबित हुआ। बजट में किसानों को केवल कर्ज ही मिला है। सरकार ने किसानों की लिमिट बढ़ा कर खुश करने का प्रयास किया है, परंतु यदि सरकार पुरानी लिमिट के ऋण माफ करती तो यह लिमिट बढ़ाने से कहीं अच्छा होता। सरकार ने किसानों को एमएसपी की लिखित गारंटी भी नहीं दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गत 25 नवंबर को जारी की गई कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति को हरियाणा विधानसभा मे प्रस्ताव पारित कर वापस किया जाए और इसे हरियाणा प्रदेश मे लागू ना किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार पुराने तीनों काले कानूनों को फिर से किसानों पर थोपना चाहती है और यह कृषि विपणन नीति उन्हीं तीनों का प्रारूप है। सरकार ने दोबारा राष्ट्रीय कृषि मार्केटिंग नीति लाकर किसान वर्ग पर हमला बोला है। सरकार के इस कदम से सिद्ध होता है कि वह सिर्फ चंद कॉरपोरेट घरानों के हित के लिए काम कर रही है और आम जनता के हितों से उसे कोई वास्ता नहीं है।

बाक्स:

भाकियू जिलाध्यक्ष गुरनाम सिंह फरल ने कहा कि एक बार फिर बारिश के साथ चली जोरदार आंधी किसानो की फसलों के लिए आफत साबित हुई है। ऐसे में सरकार बिना देरी किए बरसात से खराब हुई फसलों का जल्द से जल्द उचित मुआवजा दे। गुरनाम ने कहा कि सरकार किसानों को एमएसपी पर खरीदने की घोषणा तो करती है लेकिन एमएसपी के नाम पर खरीद नहीं करती। किसान मांगों को लेकर बार-बार सडक़ों पर उतरकर अपना विरोध जता रहे हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। बैठक में युवा जिलाध्यक्ष विक्रम दुसैण, पुंडरी ब्लाक प्रधान रणधीर बरसाना, कृष्ण कौल, ओमप्रकाश बरसाना, दीपा दुसैण, भीम खनौदा, राजेंद्र मराठा, ओमप्रकाश बरसाना, गुरुमुख फरल, रामपाल मुंदडी, मोनी सिकंदर खेड़ी सहित कई किसान उपस्थित थे।

18केटीएल12

मीडिया से बातचीत करते हुए विक्रम कसाना व अन्य।


केंद्र के आह्वïन पर भारतीय मजदूर संघ ने पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

कैथल (              )। भारतीय मजदूर संघ जिला कैथल से संबंधित सभी विभागों के कार्यकर्ता हनुमान वाटिका में इक_े हुए। जिला अध्यक्ष संजीव बाता, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र, हरदीप, ज्ञानो भारतीय मजदूर संघ और संगठनों के जिला मंत्रियों ने अपना संबोधन दिया। सभी साथियों को केंद्र द्वारा पारित प्रस्ताव की जानकारी दी गई जिसमें मुख्य मांगें ईपीएफ स्कीम के तहत 15000 की सीमा को 30000 करवाना, ईएसआई स्कीम में 21000 की सीमा को 42000 करवाना, टर्म वर्कों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने की आदि समस्याओं पर चर्चा हुई। इन मांगों को लेकर उपयुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सभी साथी हनुमान वाटिका से चलते हुए उपायुक्त कार्यालय पर पहुंचे और गेट पर तहसीलदार रविंद्र हुड्डा ज्ञापन लेने आए। जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ संजीव बाता द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। उन्हें बताया गया कि कर्मचारी जगत किन-किन समस्याओं से परेशान है, आप इस ज्ञापन को जल्द से जल्द ऊपर भेजें ताकि इन समस्याओं पर संज्ञान लिया जा सके। आज के इस कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ से सम्बंधित भिन्न-भिन्न संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती