कौल दादा खेड़ा के दानपात्र से पैसे चोरी करने के मामले में ढांड पुलिस द्वारा आरोपी काबू
कैथल, 01 मार्च :]गांव कौल दादा खेड़ा के दान पात्र से पैसे चोरी करने के मामले की जांच थाना ढांड पुलिस के एचसी नरेंद्र की टीम द्वारा करते हुए आरोपी रुड़ी लोधिपुर जिला नालंदा बिहार निवासी अखिलेश को काबु कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव कौल दादा खेड़ा कमेटी प्रधान मनीष कुमार की शिकायत अनुसार 9 जनवरी की रात अज्ञात व्यक्ति दादा खेड़ा के दानपात्र का गुल्लक तोड़कर पैसे चोरी करके ले गया। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 370 रुपए बरामद किए गए। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Comments
Post a Comment