चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण करवाना हम सबका दायित्व : रिटर्निंग अधिकारी अजय हुड्डा

त्रुटि मुक्त चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण : रिटर्निंग अधिकारी कैप्टन प्रमेश सिंह..

निकाय चुनाव को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया गया चुनावी प्रशिक्षण...
कैथल, 24 फरवरी। नगर पालिका सीवन, कलायत व पूंडरी को लेकर आईटीआई में अधिकारियों व कर्मचारियों के चुनावी प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान स्क्रीन पर पीपीटी के माध्यम से माध्यम से चुनाव प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनरों ने टेंडर वोट, चैलेंज्ड वोट, टेस्ट वोट, रिफ्यूज वोट, फार्म, पोस्टल वोट, माइक्रो पर्यवेक्षक, पोलिंग बूथ के अंदर प्रवेश करने वाले अधिकृत लोगों सहित अन्य चुनावी संबंधी जितने भी पहलू हैं, उन सभी के बारे में गहनता से जानकारी दी।  कलायत एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी अजय हुड्डा ने कहा कि निकाय चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी निष्ठा, ईमानदारी से कार्य करें। चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण करवाना हम सबका दायित्व है। सभी पोलिंग पार्टियां प्रशिक्षण के दौरान हर एक नियम को बारीकी से समझें। पीओ हैंडबुक को गहनता से पढ़ें। प्री-पोल डे से लेकर क्लोजिंग पोल तक की पूरी प्रक्रिया चुनाव आयोग की हिदायतानुसार ही संपन्न करवाएं।गुहला एसडीएम सीवन नगर पालिका रिटर्निंग अधिकारी कैप्टन प्रमेश सिंह ने कहा कि चुनाव प्रणाली को समझने और त्रुटि मुक्त चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए यह प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण है। सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। निर्धारित समय पर मॉक पोल की प्रक्रिया की जाए। यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या  आती है तो उच्चाधिकारी के संज्ञान में समस्या को लाया जाए।


           मास्टर ट्रेनरों ने कहा कि चुनाव शुरू होने से पहले किया जाने वाला मॉक पोल चुनाव को पारदर्शी बनाने की सबसे अहम कसौटी है। चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार मॉक पोल के दौरान आयोग हिदायतानुसार वोट डलवाना सुनिश्चित करें।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती