लिफ्ट देकर बुजुर्ग महिला से बालियां छीनने के मामले में चीका पुलिस द्वारा आरोपी गिरफ्तार

कैथल, 01 मार्च: लिफ्ट देकर बुजुर्ग महिला से बालियां छीनने के मामले की जांच थाना चीका पुलिस के एएसआई लखविंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी खरौदी निवासी बंटी उर्फ हन्नी को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव भागल निवासी 60 वर्षीय दयालो देवी की शिकायत अनुसार 14 जुलाई 2024 को वह किसी काम से चीका गई थी। वापसी में गांव लौटने के लिए चीका चौक के पास खड़ी थी। वहां एक युवक बाइक लेकर आया और कहा कि दादी गांव चलना है क्या। वह उसके बाइक पर पीछे बैठ ली। उक्त युवक उसको कच्चे रास्ते की तरफ ले गया तथा उसके कानों से सोने के बालियां छीन कर मौके से फरार हो गया। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी बंटी किसी अन्य मामले में कैथल जेल में बंद था। जिसको माननीय न्यायालय के आदेशानुसार प्रोडक्शन वारंट पर लेकर अदालत से 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। आरोपी के कब्जे से 2 सोने की बालियां बरामद कर ली गई। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती