इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट हुए माउंट एवरेस्ट विजेता रामलाल.

एसपी राजेश कालिया ने स्टार लगाकर दी बधाई..
कैथल, 24 फरवरी :  पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने जानकारी देते हुए बताया कि कैथल जिला पुलिस विभाग में तैनात पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट विजेता रामलाल पी.एस.आई. से इंस्पेक्टर पद पर प्रमोट हो गए। पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया द्वारा इंस्पेक्टर रामलाल को स्टार लगाकर बधाई दी गई। डीजीपी हरियाणा शत्रुजीत कपुर द्वारा भी रामलाल को इंस्पेक्टर बनने पर बधाई दी गई। प्रवक्ता ने बताया कि इंस्पेक्टर रामलाल कैथल में बतौर नशा जागरूकता टीम इंचार्ज पिछले लंबे समय से लगातार आमजन को नशा का दुष्परिणामों बारे अवगत करवाते हुए नशा ना करने बारे जागरूक कर रहे है। प्रवक्ता ने बताया कि रामलाल द्वारा वर्ष 2014 में माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी को फतह कर तिरंगा झंडा फहराया था तथा वर्ष 2023 दौरान अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो को फतेह कर नशा मुक्त हरियाणा का संदेश दिया था। एसपी राजेश कालिया ने कहा कि प्रमोशन प्राप्त कर उनके कंधों पर अब जिम्मेदारी बढ़ गई है। क्योंकि प्रमोशन के साथ नई जिम्मेदारी मिलती है। इसलिए इस जिम्मेदारी को ईमानदारी और निष्ठा से निभाना। इंस्पेक्टर रामलाल ने कहा कि विभाग की ओर से जो भी काम दिया जाएगा उसे  पूरी निष्ठा से किया जाएगा। प्रमोशन का पल कर्मचारी के लिए गर्व का पल होता है। निरीक्षक रामलाल अब तक माउंट एवरेस्ट, यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलास, अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो, नेपाल की माउंट आईलैंड पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर चुके हैं। इसके साथ ही समुद्र में साइकिल चलाने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। 

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती