चुनावी ड्यूटी को निष्ठा, ईमानदारी एवं गर्व से निभाएं सभी अधिकारी व कर्मचारी: जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति
नगर पालिका सीवन, कलायत, पूंडरी में प्रधान व पार्षद पद के लिए मतदान आज, बूथों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां..
तीनों नगर पालिकाओं में कुल 45 हजार 69 मतदाता तय करेंगे कुल 180 उम्मीदवारों का भविष्य..
कैथल, 1 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने बताया जिला के सीवन, कलायत तथा पूंडरी में दो मार्च को सुबह 8 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक अध्यक्ष व पार्षद पद के लिए मतदान होगा। जिसके लिए शनिवार को पोलिंग पार्टियां को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना हो गई।डीसी प्रीति ने चुनाव प्रकिया में शामिल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव एक महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। अपनी डयूटी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएं और मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्णरूप से संपन्न करवाएं। मतदान प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई सभी हिदायतों की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित की जाए।उन्होंने बताया कि एसडीएम एवं कलायत आरओ अजय हुड्डा, कैथल एसडीएम एवं पूंडरी आरओ अजय सिंह, गुहला एसडीएम एवं सीवन आरओ कैप्टन प्रमेश कुमार के नेतृत्व में सभी पोलिंग पार्टियों की रिहर्सल करवाई तथा चुनाव किट देकर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि तीनों नगर पालिकाओं में प्रधान व पार्षद पद के लिए कुल 180 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। अगर मतदाताओं की बात की जाए तो तीनों नगर पालिकाओं में 45 हजार 69 मतदाता हैं, जो इन प्रत्याशियों का भविष्य तय करने के लिए मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव ईवीएम से होगा। उसके बाद 12 मार्च को मतगणना होगी। चुनाव के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के आदेश जारी किए गए हैं।आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।
Comments
Post a Comment