ग्रामीण भर्मण कार्यक्रम दौरान डीएसपी बीर भान ने गांव दिल्लोवाली, बाबा लदाना, नौच व बलवंती का किया दौरा, अपराधों को रोकने के लिए आमजन का सहयोग जरूरीः डीएसपी बीर भान

कैथल, 01 मार्च: कैथल पुलिस द्वारा एसपी राजेश कालिया के कुशल नेतृत्व में गांव गांव जाकर जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। शनिवार को डीएसपी बीर भान द्वारा गांव दिल्लोवाली, बाबा लदाना, नौच व बलवंती में जाकर ग्रामीणों व मौजिज व्यक्तियों के साथ बैठकों का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएसपी बीर भान ने कहा कि अपराधों को रोकने के लिए आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है जिसके बिना यह काम असंभव है। कहा जाता है कि नशा ही सब अपराधों की जड़ है इसलिए नशे को समाप्त करना पुलिस और जनता का प्रथम कर्तव्य है। मौजूदा दौर में नशा समाज और देश को खोखला कर रहा है और देश का भविष्य युवा गर्त की ओर जा रहा है। यदि हम नशे पर काबू पा लेते हैं तो काफी हद तक अन्य अपराध भी कम हो जायेंगे। डीएसपी ने इस दौरान मौजूद व्यक्तियों की समस्याओं को सुना और उनका निवारण करने का आश्वासन दिया तथा आमजन से अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। डीएसपी ने कहा कि कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसे हम सबको मिलकर जड़ से उखाड़ना होगा। इस मुहिम में हर व्यक्ति अपना योगदान दें और अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा समाज के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नशे की गिरफ्त में फंसे युवकों को समाज मुख्यधारा में लाना और समाज को नशा मुक्त करना हम सबका दायित्व है। डीएसपी ने आह्वान किया कि अगर उनके आसपास कहीं नशा बिकता है तो वह इसकी पुलिस को दें।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती