निकाय चुनाव पूंडरी, सीवन व कलायत के लिए ईवीएम व पोलिंग स्टाफ का किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन
निकाय चुनाव में कुल 48 बूथों पर कुल 263 पोलिंग अधिकारियों व कर्मचारियों की लगाई ड्यूटियां..
कैथल, 24 फरवरी: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति व सामान्य पर्यवेक्षक वंदना दिसोदिया की मौजूदगी में लघु सचिवालय स्थित सभागार में निकाय चुनाव पूंडरी, सीवन व कलायत के लिए ईवीएम तथा पोलिंग स्टाफ का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान राजनीतिक दलों, उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। रैंडेमाईजेशन चुनाव आयोग के निर्देशानुसार किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने बताया कि नगर पालिका पूंडरी, सीवन व कलायत में 16-16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके तहत सबसे पहले पूंडरी नगर पालिका के लिए ईवीएम का द्वितीय रैंडेमाईजेशन करवाया गया। जिसमें नगर पालिका प्रधान चुनाव पूंडरी के लिए 21 बैलेट यूनिट तथा 21 कंट्रोल यूनिट, पार्षदों के लिए 19 बैलेट यूनिट व 19 कंट्रोल यूनिट का रैंडेमाईजेशन किया गया। इन मशीनों में से 5-5 मशीनें रिजर्व में रखी गई हैं। इसके बाद सीवन नगर पालिका के प्रधान पद व पार्षद पद के चुनाव हेतु 21 बैलेट यूनिट तथा 21 कंट्रोल यूनिट का रैंडेमाईशन किया गया। इन मशीनों में से 5-5 मशीनें रिजर्व में रखी गई हैं। कलायत नगर पालिका प्रधान चुनाव के लिए 21 बैलेट यूनिट तथा 21 कंट्रोल यूनिट तथा पार्षद चुनाव के लिए 19 बैलेट यूनिट तथा 19 कंट्रोल यूनिट का रैंडेमाईजेशन किया गया। इन मशीनों में से प्रधान चुनाव के लिए 5 तथा पार्षद चुनाव के लिए 7 मशीनें रिजर्व में रखी गई है।डीसी प्रीति ने बताया कि पोलिंग स्टाफ का द्वितीय रैंडेमाईजेशन करवाया गया, जिसके तहत पूंडरी, सीवन व कलायत में चल रहे निकाय चुनाव में कुल 48 बूथों पर कुल 263 अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। पूंडरी में 89, कलायत में 85 तथा सीवन में 89 अधिकारी व कर्मचारी लगाए गए हैं। पीओ व एपीओ 60-60 लगाए गए हैं, वहीं कुल 143 पोलिंग अधिकारी, जिनमें पूंडरी के लिए 49, कलायत के लिए 45 तथा सीवन के लिए 49 नियुक्त किए गए हैं। तीनों स्थानों पर चुनाव के लिए 16-16 पोलिंग पार्टियों के साथ-साथ 4-4 पोलिंग पार्टियां रिजर्व में रखी गई है।डीसी प्रीति ने रैंडेमाईजेशन के दौरान मौजूद राजनीतिक दलों, उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधियों को आह्वान किया कि वे आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए समुचित व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करवाने में पूर्ण सहयोग करें। चुनाव की हिदायतों के बारे में यदि कोई जानकारी हासिल करनी है तो वह संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से मिलकर प्राप्त कर सकते हैं। ईवीएम मशीनों के रैंडेमाईजेशन व चुनाव की अन्य प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधि भाग लें, ताकि पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव करवाया जा सके। इस मौके पर कैथल एसडीएम एवं पूंडरी आरओ अजय सिंह, गुहला एसडीएम एवं सीवन आरओ कैप्टन प्रमेश सिंह, कलायत एसडीएम एवं आरओ अजय हुड्डा, डीआईओ दीपक खुराना व अन्य राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment