माइनर टूटने से किसानों की करीब 70 एकड़ गेहूं की फसल बर्बाद

कैथल :पिंजुपुरा के पास कलायत माइनर टूटने से किसानों की करीब 70 एकड़ गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है
किसानों का कहना है कि खेतों में घुटनों घुटनों तक पानी जमा होने से किसान तनाव में हैं। किसानों ने बताया कि देर रात उन्हें माइनर टूटने की जानकारी मिली थी।जिसके बाद खेतों में पहुंचे तो देखा कि खेतों में पानी लगा हुआ है।पीडि़त किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।दूसरी ओर नहर विभाग एसडीओ अखिल कौशिक ने बताया कि माइनर टूटने की सूचना मिलते ही कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे। माइनर की मरम्मत कर बंद कर दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती