कलायत में युवक की हत्या करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा आरोपी काबू

कैथल, 24 फरवरी : कलायत में युवक की हत्या करने के मामले में  स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा आरोपी को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कलायत निवासी नाथी राम कि शिकायत अनुसार सन्नी उसका बड़ा पुत्र था जो ड्राइवर की नौकरी करता था। सन्नी वीरवार की रात सूरज, दीपक व अन्य दोस्तों के साथ घूमने के लिए गया था। पूरी रात वह घर नहीं आया और सुबह करीब साढ़े चार बजे एक महिला ने उनके घर आकर बताया कि वाल्मीकि चौपाल की छत पर सन्नी खून से लथपथ पड़ा हुआ है। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा की उनके पुत्र के सिर पर गहरी चोटें लगी हैं और व खून से लथपथ पड़ा है। वहां आसपास ईंटें पड़ी हुई थीं। उस समय तक उसकी सांसें चल रही थीं। 112 पर फोन करके वे उसे कलायत के नागरिक अस्पताल में लेकर गए जहां उसे प्राथमिक चिकित्सा देकर सरकारी अस्पताल कैथल के लिए रैफर कर दिया गया। कैथल पहुंचने के बाद इलाज के दौरान सन्नी की मौत हो गई। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एसआई विरेन्द्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी कलायत निवासी विजय को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि मृतक सन्नी व आरोपी विजय व उनके 2 अन्य दोस्त 20/21 फरवरी की रात शराब पी रहे थे। शराब पीते वक्त आपसी सन्नी व विजय की कहासुनी हो गई, जो सन्नी ने विजय के साथ मारपीट भी की। 2 अन्य युवकों ने उनके बीच में सुलह करवा दी और सभी वहां से चले गए। कुछ समय बाद सन्नी व विजय वापिस शराब पीने के लिए वाल्मीकि चोपाल पर आए जहां पर आरोपी विजय ने सन्नी के सिर पर ईंटें मारी। जिससे सन्नी की मृत्यु हो गई। आरोपी सन्नी सोमवार को न्यायालय के में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती