साइबर पुलिस ने जाट कॉलेज में एनएसएस कैंप दौरान विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से बचने का पढ़ाया पाठ

सोशल मीडिया पर संदिग्ध से ना करे दोस्ती..
कैथल, 26 फरवरी: जिला पुलिस की साइबर टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया के निर्देशानुसार लगातार मुहिम के तहत स्कूल, कॉलेजों व अन्य सार्वजनिक स्थानो पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों सहित आमजन को जागरूक किया जा रहा है। अभियान के तहत थाना साइबर क्राइम प्रभारी पीएसआई शुभ्रांशु की टीम ने जाट कॉलेज कैथल में एनएसएस कैंप दौरान विद्यार्थियों के साथ -साथ टीचर व अन्य स्टाफ को भी साइबर अपराधों के बारे में जानकारियां दी। इस कार्यक्रम के दौरान पीएसआई शुभ्रांशु ने बताया कि आज के समय में साइबर अपराध काफी बढ़ गया है। किस किस प्रकार के साइबर अपराध घटित हो रहे, के बारे जानकारी दी गई । इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे घर लौट कर साइबर अपराधों के बारे में अपने अभिभावकों को भी अवश्य बताएं। ताकि आपके साथ -साथ आपके परिजन भी साइबर अपराधों के प्रति सचेत रहें। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी अलग अलग तरीके अपनाकर लोगों के साथ ठगी करते हैं। साइबर अपराधी पहले तो जाल बिछाकर व्यक्ति को अपने शिकंजे में फंसाता है। फिर वह या तो ब्लेकमेल करके पैसो की ठगी करता है या फिर किसी प्रकार का लोभ लालच देकर धोखाधड़ी करता है। ऐसे  में घबराने की जरुरत नही है तुरन्त साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल करें या संबंधित थाना में जाकर साइबर हेल्पडेस्क की मदद ले। इसके अलावा साइबर थाना में आकर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। अपनी निजी जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा ना करें और ना ही किसी प्रकार का कोई ओटीपी बताएं। इसके साथ अपनें सोशल मीडिया अकाउंट पर निगरानी रखें। साथ ही अपनी प्रोफाइल को सिक्योर रखें। इसके अलावा सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों की डिटेल को भी चेक करें। अगर कोई व्यक्ति आपकी दोस्त की सूची में दिखता है तो तुरन्त अन्फ्रेंड करे दें।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती