कंटेनर और कैंटर की टक्कर में कैंटर चालक की मौके पर ही मौत..

कुरुक्षेत्रः मसाना गांव बस अड्डे के निकट कंटेनर और कैंटर की भिड़ंत हो गई। कैंटर चालक धर्मेंद्र  34 निवासी मौके पर ही मौत हो गई. उसका साथी जख्मी हो गया। शव को क्रेन की मदद से कैंटर के केबिन से निकाला गया।थाना सदर में दर्ज शिकायत में रामदत्त निवासी खरका जिला मुरैना ने बताया कि धर्मेंद्र शर्मा मध्य प्रदेश उसका कैंटर चलाता था और अनूप निवासी रतन बसई जिला मुरैना बतौर क्लीनर लगा हुआ है। रात को वह. धर्मेंद्र और अनूप कैंटर में चंडीगढ़ से प्लाई लादकर रीवा मध्य प्रदेश के लिए चले थे। सुबह करीब साढ़े तीन बजे जीटी रोड पर मसाना के निकट पहुंचे तो आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए.  कैंटर की जोरदार टक्कर ट्रक में लगे कंटेनर के पिछले हिस्से हो गई। टक्कर लगते ही केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. धर्मेंद्र फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।उसका साथी जख्मी हो गया धर्मेंद्र के शव को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने  मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती