1सितंबर माह में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं..

 1सितंबर माह में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं..

1.एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव देखा जाता है..

2.कल से फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लग सकता है. ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे फर्जी कॉल और फर्जी मैसेज पर लगाम कसें..

3.एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के नियम में होगा बदलाव 1 सितंबर यानी कल से लागू होगा..

4.सितंबर में केंद्र सरकार कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है. महंगाई भत्ते में होगी बढ़ोतरी..

5.फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर तय..

6.आईडीबीआई बैंक ने स्‍पेशल एफडी 300 दिन, 375 दिन और 444 दिन के टेन्‍योर की डेडलाइन 30 जून से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है..

7.ऑयल मार्केट कंपनियों की तरफ से हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल  और सीएनजी-पीएनजी  के दाम में भी बदलाव किया जाता है..

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती