सितंबर माह में 5 राशियों के लिए भविष्य में शुभ संकेत..

4 सितंबर को बुध कर्क राशि में गोचर करेंगे। 16 सितंबर को सूर्य कन्या राशि में गोचर करने जा रहे हैं। 18 सितंबर को शुक्र ग्रह का गोचर तुला राशि में होगा। ग्रहों की बदलती चाल 5 राशियों के लिए भविष्य में लिए शुभ संकेत भी दे रही है..
वृषभ राशि. सितंबर माह में करियर में चल रही बाधाएं समाप्त होंगी. मनचाहा मुकाम हासिल करने में कामयाब होंगे। प्रेम करने वाली विवाह करने का फैसला लेंगे। समाज में रुतबा बढ़ेगा. जिससे भविष्य में अच्छे लाभ देखने को मिलेंगे..
सिंह राशि.   मीडिया या फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े जातकों को आगे बढ़ने के बढ़िया मौके मिलेंगे।आपके मीठे बोल किसा को भी अपने वश में करने की सामर्थ्य रखेंगे..
तुला राशि. रुके हुए सभी काम  आर्थिक हालात अच्छे होंगे. यदि किसी का पैसा देना है तो वो भी देने में सक्षम होंगे। आज किया गया निवेश भविष्य में धन की बरसात करेगा। परिवार से चल रही अनबन समाप्त होगी..

धनु राशि. सितंबर के महीने में खुशहाली के तारे स्वागत करेंगे जितनी भी सपने संजोए थे, वे पूरे होंगे। बिजनेस में अच्छे धन-लाभ के योग हैं. सेहत को लेकर निश्चिंत हो जाएं. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में निश्चित रूप से लाभ हो सकता है..
 
कुंभ राशि. यह माह आपके शत्रुओं पर हावी होगा। हर क्षेत्र में आप उनसे बेहतर महसूस करेंगे। जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें सोना ऊगलेगा।  लव लाइफ में अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे..
 ( Astrologer. R K Sharma kaithal)

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती