देश के सुनहरे भविष्य के लिए मतदान करने का हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी..
स्वीप गतिविधियों के तहत सेरधा के कॉलेज में किया गया कार्यक्रम का आयोजन..
राजौंद, 31 अगस्त: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में स्वीप यानि व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम निरंतर करवाए जा रहे हैं।इसी कड़ी में अमरनाथ भक्त जय राम कन्या महाविद्यालय सेरधा में कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. मधु वालिया की अध्यक्षता में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वोट के महत्व के बारे में जानकारी सांझा की गई। प्रधानाचार्य डॉ. मधु वालिया ने कहा कि वोट बनवाने के लिए व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए। जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है, वे 2 सितंबर तक अपना वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। देश के सुनहरे भविष्य के लिए चुनाव में मतदान करने का हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी। चुनावी भागीदारी के हमें अपने रिश्तेदारों एवं आस-पड़ौस में वोट के महत्व को बताते हुए लोगों को जागरूक करना चाहिए। बच्चों को यह भी प्रेरणा दें कि सभी अपने-अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। युवा पीढ़ी अपने पंसदीदा उम्मीदवार को वोट डाल सकती है। इतना ही नहीं उनके पास नोटा का भी विकल्प है, इसलिए सभी को मतदान के दिन मतदान केंद्रों में पहुंचकर निष्पक्ष रहकर मतदान करना चाहिए।इस मौके पर डॉ. निर्मला, डॉ. यशवंती, सुमन लता, कमलेश, सुरेंद्र, पिंकी, सुनीता शर्मा, सुदेश, रिम्पी, मोनिका, पूनम, प्रिया, बबली और कॉलेज के स्टाफ सदस्य मौजूद रहा।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पूंडरी के डीएवी कॉलेज में दिलाई गई शपथ..
भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार के मार्ग दर्शन में स्वीप यानि व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डीएवी कॉलेज पूंडरी में 150 विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही विद्यार्थियों को अभिभावकों एवं आस-पड़ौस के क्षेत्र में विधानसभा आम चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए भी कहा गया।
Comments
Post a Comment