राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें कांग्रेस कार्यकर्ता : राहुल गांधी
गुजरात मेंचार दिनों से भारी बारिश लगातार जारी है।बारिश से नौ और लोगों की मौत हो गई. दो दिनों में मरने वालों की संख्या 16 हो गई.जबकि 8.500 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से बचाया गया। इसी बीच. राहुल गांधी ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो प्रभावित लोगों की और राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव सहायता करें. राहुल गांधी ने एक्स पर ट्वीट कर कहा. 'गुजरात में बाढ़ की स्थिति दिन प्रतिदिन और भयंकर होती जा रही है। इस आपदा में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, जिनकी संपत्ति का नुकसान हुआ है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो प्रभावित लोगों की और राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव सहायता करें।
Comments
Post a Comment