ब्रेकिंग न्यूज़ हरियाणा में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे कांग्रेस सांसद..
हरियाणा कांग्रेस के इंचार्ज दीपक बाबरिया ने बुधवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 10-15 सीटों पर चर्चा हुई है.शनिवार तक हमारी लिस्ट तैयार हो जाएगी. आवेदनों पर भी चर्चा हो रही है. 2 हज़ार से ज़्यादा आवेदन आए हैं. कांग्रेस के सांसदों को टिकट नहीं देने के फैसले से शैलजा कुमारी. रणदीप सुरजेवाला और दीपेंद्र हुड्डा जैसे वरिष्ठ नेताओं को झटका लगा है. पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने के बजाय प्रचार पर ध्यान करने के लिए कहा जाएगा हरियाणा के सभी 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 4 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे.बाबरिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मौजूदा कांग्रेस सांसदों को टिकट नहीं दिया जाएगा. मौजूदा सांसद को विधानसभा चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी. अगर कोई आवश्यकता है पार्टी अध्यक्ष खड़गे से अनुमति लेनी होगी.
Comments
Post a Comment