यूक्रेन के ड्रोन हमले में तेल डिपो के कई टैंकर जल गए..
रूस के दक्षिणी इलाके में मौजूद रोस्तोव के कमेंस्की जिले में तेल डिपो को यूक्रेन ने उड़ा दिया है. यूक्रेन के ड्रोन हमले में तेल डिपो के कई टैंकर जल गए. जो बुझने का नाम नहीं ले रही है. इस बात की पुष्टि वसिली गोलुबेव ने भी की है. इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई, न ही कोई जख्मी हुआ लेकिन तेल डिपो लगातार जल रहा है.
Comments
Post a Comment