पात्र व्यक्ति दो सितंबर तक वोट बनवाने के लिए कर सकते हैं आवेदन : डीसी डॉ. विवेक भारती
कैथल.28 अगस्त : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने बताया कि जो युवा एक जुलाई, 2024 को 18 वर्ष की आयु के हो गए हैं, वे आगामी 2 सितंबर तक अपना वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। वोट बनवाने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किया जा रहा है। डीसी ने कहा है कि हरियाणा राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 27 अगस्त, 2024 को कर दिया गया है। एक जुलाई, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो वे अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर फार्म संख्या 6 भरकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। डीसी ने कहा कि युवा घर बैठे अपने मोबाइल फोन से वोटर हेल्पलाइन एप एवं चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर वोट बनवाने के लिए आवेदन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment