मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हुईं भावुक.
बंगाल की मुख्यमंत्रीममता बनर्जी ने बुधवार को तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस को उस महिला ट्रेनी डॉक्टर को समर्पित किया है।कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या कर दी गई थी। ममता बनर्जी ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि वह बहुत दुखी हैं।ममता बनर्जी ने बंगाली में एक्स पर एक पोस्ट में कहा. आज तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर मैं इसे अपनी बहन को समर्पित कर रही हूं. जिसकी कुछ दिन पहले आरजी कर अस्पताल में दुखद मौत हो गई थी। हम अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और उस घटना के लिए तत्काल समाधान की मांग करते हैं।इस मामले पर आक्रोश जता रहे छात्र. डॉक्टर और भाजपा नेता उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment