बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का होगा विभिन्न स्थानों पर आयोजन : एसई सोमबीर भालोठिया

हरियाणा /  कैथल, 28 मार्च। उत्तर हरियाणा वितरण बिजली वितरण निगम कैथल के अधीक्षक अभियंता सोमबीर भालोठिया ने बताया कि उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम की बैठक एक व 22 अप्रैल को यूएचबीवीएन कार्यालय कैथल के सभागार में, आठ अप्रैल को यूएचबीवीएन पूंडरी, 15 अप्रैल को यूएचबीवीएन गुहला कार्यालय में आयोजित होगी। यह सभी बैठकें सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में बिजली संबंधित वह समस्याएं जिनका स्थानीय अधिकारियों एसडीओ और एक्सईएन से मिलने उपरांत समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है, वे उपभोक्ता अपनी बिजली संबंधी समस्याएं फोर्म के समक्ष रखकर समाधान करवा सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती