मुंदड़ी के दो बच्चों ने पाया जिले में प्रथम स्थान
हरियाणा / कैथल, 28 मार्च।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखोली अड्डा में जिला स्तरीय रीडिंग प्रमोशन मंथ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुंदड़ी के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार के मार्गदर्शन और विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता व कार्यक्रम के प्रभारी खुशीराम धीमान के नेतृत्व में बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के दो बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया। पलक व नेहा कक्षा 12वीं की छात्राओं ने क्विज ऑन टेंसेस और कविता लेखन में प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय के स्टाफ में व अभिभावकों में खुशी का माहौल है। प्राध्यापक गणित सुंदर सिंह, हिंदी प्रवक्ता राजवीर सिंह, राजनीति विज्ञान प्रवक्ता रामफल सिंह, कंप्यूटर अध्यापक संदीप गोलन, कला अध्यापक ओमप्रकाश, पीटीआई रामेश्वर धारीवाल, अंग्रेजी अध्यापक संदीप मोण, इतिहास प्रवक्ता सुनीता रानी, अर्थशास्त्र प्रवक्ता संतोष रानी, संस्कृत प्रवक्ता पुष्पा देवी, संस्कृत अध्यापिका गीता रानी, विज्ञान अध्यापिका भागवंती, पारुल, कुमारी पूजा ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment