ट्रैक्टर-ट्राली चोरी मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा तीसरा आरोपी काबू
ट्रैक्टर-ट्राली चोरी मामले में दोनों आरोपी सीआईए-1 पुलिस गिरफ्त में..
हरियाणा / कैथल, 28 मार्च। ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने के एक मामले की जांच सीआईए-1 प्रभारी एसआई पारस सिंह की अगुवाई में एएसआई शमशेर सिंह, एएसआई बिजेंद्र सिंह व एचसी विनोद कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी जिला बरनाला पंजाब के गांव पखोखे निवासी मनप्रीत को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि माडल टाउन कैथल निवासी अर्पित की शिकायत अनुसार वह गांव क्योड़क में जमीन ठेके पर लेकर खेती करता है। 11 मार्च की रात क्योड़क स्थित उसके रिश्तेदार के ईंट भट्टे पर खडे उसके ट्रैक्टर-ट्राली को अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गए। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच दौरान सीआईए-1 पुलिस टीम द्वारा पहले ही आरोपी जिला बरनाला पंजाब के गांव जगजीतपुरा निवासी मजिंद्र सिंह व गांव पखोखे निवासी बलविंद्र सिंह को गिरफ्तार करके 28 मार्च तक पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपियों के कब्जे से ट्रैक्टर-ट्राली व वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की जा चुकी है। रिमांड दौरान उनके अन्य साथी आरोपी मनप्रीत की पहचान होने पर उसे काबू किया गया। सभी आरोपी शुक्रवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
Comments
Post a Comment