गांव हंसू माजरा व सुल्तानिया में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित किया गया कार्यक्रम

गुहला-चीका, 26 मार्च। बुधवार को महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग ने गुहला ब्लॉक के गांव हंसू माजरा व सुल्तानिया में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में बेटियों वाली महिलाओं के सहयोग से कुआं पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुपरवाइजर कविता ने महिलाओं को बताया गया कि लिंग आधारित भेदभाव गलत है, कन्या भ्रूण हत्या न करें, ना ही ऐसे अपराध में किसी का साथ दें ।सुपरवाईजर कविता ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि भ्रूण हत्या, लिंग भेदभाव समाज में फैली एक भंयकर बीमारी के साथ-साथ यह एक पाप भी है। समाज में बेटा बेटी आधारित भेदभाव शोभा नहीं देता बेटियों को खूब पढ़ाया जाना चाहिए व उनकी शादी 18 वर्ष से पहले नहीं करनी चाहिए। हंसू माजरा व सुल्तानिया कम लिंगानुपात वाले गांव हैं लिंगानुपात कम होने से समाज में संतुलन बिगड़ा है।उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का मुख्य उद्देश्य लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त करना, बालिकाओं की सुरक्षा और संरक्षण के उपाय करना, बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करना और उनकी भागीदारी बढ़ाना है। हमें अपनी बेटियों पर बेटों की तरह ही गर्व होना चाहिए। एक बेटी को शिक्षित करना समाज के उज्जवल भविष्य की गारंटी है। महिलाएँ बदलाव की अगुवाई करें और बेटियों के लिए समान और समावेशी वातावरण तैयार करें। इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर सुमन, आशा वर्कर मीनू शर्मा, महिला एवं महिला पंच अमनदीप कौर भी मौजूद रही।              

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती