अवैध रूप से पटाखे रखने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

कैथल, 26 मार्च : अवैध रूप से पटाखा बनाने की फैक्ट्री चलाने के मामले की जांच सीएम फ्लाइंग के एसआई सतपाल सिंह, फायर ब्रिगेड से गुरमेल सिंह और थाना पुंडरी एसएचओ रमेश कुमार की अगुवाई में एएसआई राकेश कुमार की टीम द्वारा आरोपी इंदिरा कॉलोनी पुंडरी निवासी दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीएम फ्लाइंग को गुप्त सूचना मिली थी उपरोक्त आरोपी दीपक किराए के मकान में अवैध रूप से पटाखे रखे हुए है, जहां अवैध रूप से पॉप चटर पटर नामक पटाखे बना रहा है। सूचना विश्वसनीय होने कारण सीएम फ्लाइंग टीम व थाना पूंडरी पुलिस ने एक साथ मौके पर छापेमारी करके आरोपी के मकान से 110 पेटियों में 769.600 किलोग्राम चटर पटर व 1 पेटी में 17.500 किलोग्राम चटर पटर ज्वलनशील विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। आरोपी दीपक अवैध पटाखों व सामग्री से संबंधित कोई लाइसेंस व परमिट पेश नहीं कर सका। जिस बारे में आरोपी के खिलाफ थाना पूंडरी में विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती