आरकेएसडी कॉलेज की वार्तिका ने जिला स्तरीय युवा संसद में जीता प्रथम स्थान

कैथल । आरकेएसडी कॉलेज के छह विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय युवा संसद पोर्टल के माध्यम से जिला युवा संसद के लिए किया गया। चयनित विद्यार्थियों में पूजा, गर्विता, स्नेहा, वार्तिका, खुशी और लोकेश शामिल थे। इन विद्यार्थियों ने माई भारत पोर्टल पर अपने वीडियो अपलोड किए। जिला युवा संसद युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित एक मंच है जहां 18-25 वर्ष के युवा राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार साझा करते हैं जिससे भारत के 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में योगदान मिल सके। जिला स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय कॉलेज कैथल में हुई जिसमें 80 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में आरकेएसडी कॉलेज की वार्तिका ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यबीर मेहला ने विद्यार्थियों को बधाई दी। सांय सत्र प्रभारी डॉ. हरिंदर गुप्ता, डॉ. रितु कांग, डॉ. सुरुचि शर्मा, अजय शर्मा, डॉ. राजेश देसवाल, डॉ. संजय गर्ग एवं राजेश ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती