फिरौती के लिए फायरिंग करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा 3 आरोपी गिरफ्तार,
पुलिस रिमांड दौरान आरोपियों के कब्जे से 4 अवैध देशी पिस्तौल, 6 कारतुस , 2 मोटर साइकिल तथा एक बाइक इंजन बरामद..
कैथल, 20 मार्च : पुंडरी में फिरौती के लिए एक दुकान पर फायरिंग करने के मामले में प्रेस वार्ता दौरान जानकारी देते हुए डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई एएसआई मोहन लाल की टीम द्वारा उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए 19 मार्च को मामले में वांछित आरोपी गांव पाई निवासी नवीन तथा साहिल व बहादुरगढ़ जिला झज्जर निवासी दीपक उर्फ टोनी को काबू करके अदालत से 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। डीएसपी ने बताया कि 26 फरवरी को पूंडरी स्थित एक मिठाई दुकान के मालिक पर एक बाइक पर सवार अज्ञात युवकों द्वारा फिरौती की मांग के एवज में फायरिंग की गई थी। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज है। मामले की जांच दौरान 13 मार्च की रात स्पेशल डिटेक्टिव युनिट पुलिस टीम द्वारा मामले में वांछित आरोपी गांव छुड़ानी जिला झज्जर निवासी अनूप उर्फ आशीष उर्फ फैजल के राजौंद क्षेत्र में होने की सूचना मिली। पुलिस टीमों द्वारा राजौंद क्षेत्र में उसे खोजकर सरेंडर करने का मौका दिया गया। लेकिन आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी अनूप की मौत हो गई। मामले में वांछित एक अन्य आरोपी जगाधरी निवासी अक्षित को भी काबू करके व्यापक पूछताछ उपरांत अदालत के आदेशानुसार जेल में भेजा जा चुका है। मामले की आगामी जांच में सामने आया कि आरोपी नवीन फायरिंग करने की वारदात में शामिल था। आरोपी साहिल वारदातों को अंजाम देने के लिए लिए क्षेत्र की रेकी करता था तथा आरोपी दीपक अन्य आरोपियों को हथियार उपलब्ध करवाने, फरारी कटवाने तथा अन्य सहायता प्रदान करता था। पुलिस रिमांड दौरान आरोपियों के कब्जे से 4 अवैध देशी पिस्तौल, 6 कारतूस , 2 मोटर साइकिल तथा एक बाइक इंजन बरामद किया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों द्वारा 15 जनवरी को पाई में एक सचिन नाम के लडके पर जानलेवा फायर किये थे , 18 जनवरी को गाँव छुड़ानी जिला झज्जर में दो व्यक्तियों पर जानलेवा फायर किये थे। जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। 26 फरवरी को आरोपियों द्वारा पूंडरी स्थित मिठाई दुकान के मालिक पर फिरौती की एवज में फायरिंग की गई थी तथा 27 फरवरी को जगाधरी में एक घर में घुस कर जानलेवा फायर किये गये थे। आरोपियों की जिला झज्जर, यमुनानगर तथा कैथल पुलिस तलाश थी।। सभी आरोपी बुधवार को अदालत में पेश किए गए, जहां से आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
Comments
Post a Comment