गायत्री स्कूल ने मनाया वार्षिक परिणामोत्सव समारोह
कैथल। माता गेट स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इसमें टॉप थ्री स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप लेखन व पठनीय सामग्री के साथ ही प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूल में सभी बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की प्रधानाचार्या वनिता गुप्ता ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित किया। अपने संबोधन में विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि विद्यालय लगातार उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम सुखद व उत्साहजनक है। इसका पूरा श्रेय विद्यालय की प्रधानाचार्या और शिक्षक को जाता है। उन्होंने बताया कि बच्चे पढ़ाई के साथ हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करें इसके लिए समय-समय पर विद्यालय के द्वारा कई उपयोगी कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को प्रोत्साहित किया जाता है।
Comments
Post a Comment