मूंग के बीज के लिए 20 अप्रैल तक करवाएं पंजीकरण :उप निदेशक डॉ. बाबू लाल
हरियाणा / कैथल, 28 मार्च। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. बाबू लाल ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से 75 प्रतिशत अनुदान पर ग्रीष्मकालीन मूंग के बीज का वितरण किया जाएगा। किसानों को हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केन्द्रों के माध्यम से बीज वितरित किया जाएगा। यह बीज प्राप्त करने के लिए 25 प्रतिशत राशि किसान को जमा करवानी होगी। बीज के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाईट एग्री हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल (agriharyana.gov.in) पर 20 अप्रैल तक पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकृत किसान हरियाणा बीज विकास निगम के बिकी केन्द्र पर अधिकतम तीन एकड़ का बीज प्राप्त कर सकते है। निरीक्षण के दौरान यदि खेत में मूंग की बिजाई नहीं मिली तो किसान को 75 प्रतिशत अनुदान राशि जमा करवानी होगी। ऐसा नहीं करने पर मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर भूमि का कृषि विभाग की स्कीमों का लाभ एक वर्ष तक प्राप्त करने से वंचित रह जाएंगे।
Comments
Post a Comment