आज के छात्र कल के बेहतरीन लेखक, कवि बनकर देश का नाम रोशन करेंगे : डीईओ
हरियाणा / कैथल, 28 मार्च। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में जिला स्तरीय रीडिंग प्रोमोशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट रहे। गागट ने कहा कि विद्यार्थी जीवन काल में कौशल विकास की सोच का होना अति आवश्यक है। संजय शर्मा खंड परियोजना संयोजक ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता बच्चों में रीडिंग राइटिंग स्पीकिंग एवं प्रदर्शन शैली को निखरती है। शिक्षा अधिकारी कार्यालय अधीक्षक सुरेश कौशिक ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में ही प्रतियोगिताओं में भाग लेने की रुचि से भविष्य की बड़ी प्रतियोगिता में कामयाबी मिलती हैं। कार्यक्रम संयोजक कुशल कुमार रहे। विनोद आर्य ने बताया कि 6 से 8 कक्षा वर्ग में क्रमश: वर्तनी प्रतियोगिता में इशिका मटौर, वंशिका भाना और उर्वशी हरिगढ़ किंगन प्रथम रहे। वाद विवाद में साहिल ग्योंग, दीपांशु तारागढ़, नव्या सोंगरी प्रथम रहे। कहानी लेखन में गुरदीप सीवन, महक रामगढ़ पांडवा एवं खुशी प्रथम रहे। स्पैल बी प्रतियोगिता में खुशी गयोंग, अंशिका मटौर, एवं नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 से 12 में क्विज ऑन टेंस में नीतू चौधरी सांच, दीक्षा रामगढ़ पांडवा, काजल ग्योंग एवं पलक मुंदड़ी ने पहला स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद में संध्या गांव सिमला, अनुभव कौशिक ग्योंग, सरनदीप गुहला एवं भावना सीवन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कविता लेखन में राधिका पूंडरी, मनप्रीत माजरा, हिमांशी क्योडक़ एवं नेहा मुंदड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कहानी लेखन में सोनाक्षी भाना, सुमन स्योमाजरा, नैंसी हरिगढ़ किंगन एवं तमन्ना चीका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मनोज पंवार एपीसी, सुशील शर्मा डीएमएस, दिनेश कुमार, परमजीत, प्रवीण थरेजा, राजेश कुमार, निशु, अरुण कुमार वंदना आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment