नशा मुक्ति बारे विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित हुई ग्राम सभाएं :- डीडीपीओ कंवर दमन

कैथल, 26 मार्च। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन ने बताया कि ग्राम पंचायत मालखेड़ी, देवीगढ़, काकौत, कठवाड़, दयौरा, उझाना, फ्रांसवाला, तितरम, चंदाना, छौत, संगतपुरा, गढ़ी पाड़ला, सिसमौर आदि 27 ग्राम पंचायतों में नशा मुक्ति बारे ग्राम सभाएं आयोजित करवाई गई। इन सभी ग्राम सभाओं में ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में गहनता से जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों, सरपंचों का आह्वान किया कि वे नशा मुक्ति कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करें। यदि कहीं कोई युवा नशे की लत की चपेट में आ गया है तो वह उसकी मदद करते हुए नशा मुक्ति केंद्रों में भेजे।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती