लूट की झूठी वारदात बताकर 1.09 लाख रुपये हड़पने के मामले में सीआईए-1 द्वारा आरोपी काबू, ठगे गए सभी पैसे बरामद
हरियाणा / कैथल, 29 मार्च। ड्राइवर द्वारा लूट की झूठी वारदात बताकर 1.09 लाख रुपये हड़पने के मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा आरोपी को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव धनौरी निवासी महाबीर सिंह की शिकायत अनुसार उनकी गांव में ही खल मिल है। मिल में एक पिकअप गाड़ी किराए पर लगी हुई है, जिस पर करीब 6 महीने से धर्मबीर ड्राइवर का काम करता है। धर्मबीर मिल में तैयार की गई खल को दूसरे जिलों में छोड़ कर आता है। 27 मार्च को धर्मबीर गाड़ी में खल लोड कर अंबाला गया था। वहां खल उतारने के बाद वह वापस आ रहा था। उसके पास मिल के 1.09 लाख रुपए थे। दोपहर के समय धर्मबीर ने मिल के मैनेजर दीपक को फोन किया कि कैथल वाटर पार्क के पास गाड़ी में आए 2 युवकों ने उसकी पिकअप गाड़ी को रुकवा लिया और उसकी आंखों में मिर्च डालकर नकदी छीन ली। उसे बाद में पता चला कि चालक ने यह झूठी कहानी बनाई थी और उनके रुपए स्वयं हड़प गया है। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार मामले की जांच सीआईए-1 प्रभारी एसआई पारस की अगुवाई में एएसआई संजय कुमार की टीम द्वारा आरोपी गांव धनौरी निवासी धर्मबीर को काबू कर लिया गया। पूछताछ दौरान आरोपी ने कबूल किया कि उसने पैसे हड़पने के लिए लूट की झूठी कहानी रची थी। आरोपी के कब्जे से हड़पे गए 1.09 लाख रुपये बरामद कर लिए गए। आरोपी शनिवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Comments
Post a Comment