इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने के मामले में 2 आरोपी काबू, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर
हरियाणा / कैथल, 29 मार्च। जिला पुलिस द्वारा एक तरफ जहां पर लगातार आमजन को साइबर ठगी से बचाव बारे जागरूक किया जा रहा है, वहीं पर एसपी राजेश कालिया के कुशल नेतृत्व में साइबर अपराधियों पर शिकंजा भी कसा जा रहा है। ऐसे ही इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने के एक मामले की जांच थाना साइबर क्राइम प्रभारी पीएसआई शुभ्रांशु की अगुवाई में पीएसआई सतपाल सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव जाहवला जिला फिरोजपुर पंजाब निवासी शिवम कुमार व सूरतगढ़ जिला गंगानगर राजस्थान निवासी मानवजीत को गांव लखुवाली सूरतगढ़ राजस्थान से काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीवन निवासी तरुण की शिकायत अनुसार कुछ दिन पहले उसने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा। इसमें ऑनलाइन निवेश के जरिए मोटा मुनाफा कमाने का जिक्र था। जिसमें एक मोबाइल नंबर भी दिया गया था। उसने दिए गए नंबर पर वॉट्सएप के जरिए मैसेज भेजे। उस पर कहा गया कि यदि वह उनके कहे अनुसार रुपये लगाता है तो बहुत जल्द उसके लगाए हुए रुपये दोगुना हो जाएंगे। वह आरोपियों की बातों में आ गया। उसने अलग-अलग समय में 52 हजार 300 रुपये इन्वेस्ट कर दिए। बाद में आरोपी और रुपये जमा करवाने के लिए कहने लगा। जब उसने मना किया तो आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। जिसके बाद पीड़ित को ठगी की जानकारी मिली। जिस बारे थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज कर लिया गया। व्यापक पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों का न्यायालय से 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
Comments
Post a Comment