जवाहर नवोदय विद्यालय में आगजनी पर मॉक ड्रिल

दमकल विभाग की टीमों ने बुझाई आग, आपात स्थिति को देखते हुए पहुंचे विभिन्न विभागों के अधिकारी..

हरियाणा / कैथल, 28 मार्च। शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में आगजनी पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें आपात स्थिति में काम करने वाले विभागों से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचें। वहीं दमकल विभाग की टीमों ने मॉक ड्रिल में आग बुझाने व बच्चों को आगजनी की स्थिति में सुरक्षित बाहर निकालने का अभ्यास किया। सुबह विभिन्न विभागों के अधिकारियों का इस मॉक ड्रिल में सहयोग के लिए स्कूल प्राचार्या सुचिता गुप्ता ने आभार जताया। इसके बाद अलॉर्म बजाकर स्कूल में आपात स्थिति की घोषणा की गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीमें भी स्कूल में पहुंचीं। इन कर्मचारियों ने विद्यालय प्रांगण में सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों को आग लगने के कारण, बचाव के उपाय, और आग बुझाने के उपकरणों के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आगजनी होने की स्थिति में सबसे पहले बच्चों को कैसे बाहर निकाला जाए, इसके बाद घायल बच्चों के उपचार को कैसे प्राथमिकता दी जाए। वहीं आगजनी की स्थिति में ज्यादा नुकसान को कैसे कम किया जा सके, इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। सभी बच्चों को आपात स्थिति में विभिन्न विभागों के हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी गई। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने स्कूल भवन के एक हिस्से में आगजनी की स्थिति में उसे बुझाने का लाइव प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर दमकल विभाग से फायर ऑफिसर गुरमेल सिंह, रामेश्वर, मनोज, सतीश, राजकुमार, दिनेश, विशाल, रमेश सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी भी मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती