विपक्ष में मजबूत नेता न होने से कांग्रेस को हो रहा नुकसान : कुलदीप शर्मा
कहा : विधायक मजबूती से नहीं रख सकते अपनी बात..
कैथल । हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर व कांग्रेसी नेता कुलदीप शर्मा ने कहा है कि मौजूदा समय में कांग्रेस अच्छे दौर से नहीं गुजर रही है। नेता पहले पार्टी की सोचें और फिर अपनी, तभी सत्ता में वापसी हो सकती है। लोकसभा चुनाव में हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को बीजेपी से अधिक वोट दिए थे। इन चुनाव के बाद भाजपा विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गई जबकि कांग्रेस केवल हवा बनाने में ही लगी रही। शर्मा बुधवार को करनाल रोड पर एक निजी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कुलदीप शर्मा ने कहा कि 6 महीने में किसी भी सरकार का आंकलन नहीं किया जा सकता। कांग्रेस के विधायक मजबूती से अपनी बात रखें। बजट पर बोलते हुए उन्होंने कहा है कि सरकार प्रदेश पर लगातार बढ़ रहे कर्ज के बोझ पर ध्यान दे, इस बारे में सरकार को सोचना चाहिए। सरकार बजट की घोषणाओं पर काम करे। प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का काम है कि सबको सुरक्षा दे ताकि सभी सुरक्षित महसूस कर सकें। शर्मा ने कहा कि विपक्ष का नेता न होने से कांग्रेस को नुकसान हो रहा है। विधानसभा में विपक्ष का नेता होता तो विधायक मजबूती से अपनी बात रख सकते थे। 6 महीने हो गए हैं विधानसभा में कांग्रेस के 37 विधायक बैठे हैं। सभी विधायकों ने एक रेजोल्यूशन पास कर हाई कमान के पास भेजा था। उस पर हाई कमान जैसा भी फैसला चाहे ले सकता है। विपक्ष का नेता होता तो कांग्रेस के एमएलए अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। इस प्रश्न का जवाब देते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस छोडऩे वालों की दुर्गति हुई है। कुछ वापस लौटे हैं, राजनीति में उतार-चढ़ाव चलता रहता है। इस मौके पर रणधीर शर्मा, ईश्वर पाडला, बीरभान करोड़ा, ब्रह्म कल्याण समिति के प्रधान महिपाल कौशिक भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment