ट्रैक्टर-ट्राली चोरी मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा 2 आरोपी काबू, चोरी की गई ट्रैक्टर-ट्राली व वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद
कैथल, 27 मार्च : वाहन चोरों पर शिकंजा कसते हुए क्योड़क स्थित एक ईंट भट्टे से ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने के मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा पंजाब निवासी 2 आरोपियों को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि माडल टाउन कैथल निवासी अर्पित की शिकायत अनुसार वह गांव क्योड़क में जमीन ठेके पर लेकर खेती करता है। 11 मार्च की रात क्योड़क स्थित उसके रिश्तेदार के ईंट भट्टे पर खडे उसके ट्रैक्टर-ट्राली को अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गए। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। प्रवर्का ने बताया कि एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआईए-1 प्रभारी एसआई पारस सिंह की अगुवाई में एएसआई शमशेर सिंह, एएसआई बिजेंद्र सिंह व एचसी विनोद कुमार की टीम द्वारा आरोपी जिला बरनाला पंजाब के गांव जगजीतपुरा निवासी मजिंद्र सिंह व गांव पखोखे निवासी बलविंद्र सिंह को काबू कर लिया गया। व्यापक पूछताछ दौरान आरोपियों के कब्जे से उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए ट्रैक्टर-ट्राली व वारदात में प्रयुक्त आई 20 गाड़ी बरामद कर ली गई। व्यापक पूछताछ के लिए अदालत से दोनों आरोपियों का 28 मार्च तक पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
Comments
Post a Comment