1 अप्रैल से भारतीय बैंकों में बदलाव होने जा रहे..

नई दिल्ली / हरियाणा / कैथल, 28 मार्च।  1 अप्रैल से भारतीय बैंकों में कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। जिसका असर आपके सेविंग्स अकाउंट, एटीएम ट्रांजैक्शन और क्रेडिट कार्ड पर पड़ेगा। इस बदलाव से जुड़े नए नियमों के अनुसार, अगर आप लापरवाही करते हैं तो आपको अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है। 
अब भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार, दूसरे बैंकों के एटीएम से महीने में सिर्फ तीन बार ही मुफ्त पैसे निकाले जा सकेंगे। उसके बाद प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर 20 से 25 रुपए की फीस देनी होगी। इसके साथ ही, एटीएम से पैसे निकालने का शुल्क 19 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन हो जाएगा। मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस चेक जैसे गैर वित्तीय ट्रांजैक्शन पर 7 रुपए का शुल्क लिया जाएगा। जबकि पहले यह 6 रुपए था।बैंक जैसे एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक ने मिनिमम बैलेंस से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। अब मिनिमम बैलेंस की राशि आपके खाते के स्थान (शहरी, अर्ध-शहरी, या ग्रामीण) पर निर्भर करेगी । बैलेंस निर्धारित राशि से कम होता है। तो जुर्माना लगाया जाएगा।बैंक डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए नए फीचर्स जोड़ रहे हैं, ।जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाले चैटबॉट और सेफ्टी फीचर्स जैसे टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती