अभिभावक अपने बच्चो को नशे से दुर रखने के लिए दें अच्छे संस्कार,
नशा मुक्त समाज बनाने के लिए आमजन की भागीदारी जरुरी, पुलिस प्रशासन को करें सहयोगः एसपी राजेश कालिया...
हरियाणा / कैथल, 28 मार्च। नशा मुक्त हरियाणा मुहिम के तहत समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार कैथल पुलिस लगातार प्रयारत है। जिसके तहत नशा जागरूकता टीम में शामिल इंस्पेक्टर रामलाल, ए.एस.आई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार व होमगार्ड शमशेर सिंह की टीम सहित हर एसएचओ व चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में महिलाओं, बच्चों सहित अन्य व्यक्तियों को नशे के प्रति जागरूक करने के साथ साथ इस अभियान को सफल बनाने में आमजन से सहयोग की अपील कर रहे है।एसपी राजेश कालिया ने कहा कि पुलिस टीमों द्वारा आमजन को बताया जा रहा है कि नशा समाज का दुश्मन है, इसलिए समाज से नशे को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए सभी ग्राम पंचायतें, सामाजिक संस्थाएं तथा युवा क्लब अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त किया जा सके। प्रत्येक व्यक्ति पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही नशा मुक्त समाज मुहिम में अहम योगदान देकर इसे जन आंदोलन का रूप देने में सहयोग करें। कैथल पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा नशा तस्करों पर दिन प्रतिदिन प्रहार कर रही हैं जिसके तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है तथा युवाओं को विभिन्न खेल गतिविधियों तथा कार्यक्रमों के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है, परंतु इस अभियान को शत प्रतिशत कामयाब बनाने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है। युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए नशे के खिलाफ हम सबको मिलकर आवाज उठानी होगी, ताकि समाज से इस बुराई को जड़ से खत्म किया जा सके। पुलिस न केवल नशा को खत्म करने की दिशा में पूरा प्रयास कर रही है, बल्कि जो व्यक्ति नशे से पीड़ित हैं, उनके इलाज में भी सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के इस अभियान में आमजन की भागीदारी जरूरी है, इसलिए नशा मुक्त समाज बनाने के लिए आमजन पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और दोषी व्यक्ति का पक्ष न लें। आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए हम सबको आज ही नशा को खत्म करने का संकल्प लेना होगा, इसकी शुरुआत स्वयं से व अपने परिवार से करनी होगी । अभिभावक बच्चों को अच्छे संस्कार दें, ताकि वे नशे से दूर रहें और स्वस्थ समाज के निर्माण में सहयोगी बन सकें।
Comments
Post a Comment