आईजी कालेज में हुआ एचआईवी, एड्स और नशा मुक्ति कार्यक्रम

कैथल । इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय के रेड क्रॉस एंड रेड रिबन सैल और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में श्री भैरवी सोशल फाऊंडेशन द्वारा एक एचआईवी, एड्स और नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता महिला थाना एसएचओ वीना ने बताया कि नशा आने वाली पीढियों को बर्बाद कर रहा है और एड्स एवं एचआईवी जैसी बीमारियां फैल रही है जिससे की हमारे देश का भविष्य खतरे में है। डॉ. अंकिता, मेडिकल ऑफिसर सिविल हॉस्पिटल ने एचआईवी से बचने के उपायों के बारे में बताया। प्रोटेक्शन ऑफिसर सुनीता शर्मा ने नशा मुक्त जीवन जीने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। एड्स कंट्रोल सोसाइटी और श्री भैरवी सोशल फाउंडेशन द्वारा प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग और सांयकालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर, स्टाफ सदस्यों प्रो. प्रियंका बिंदलिश, प्रो. रितु गुप्ता व प्रो. श्वेता अग्रवाल को स्मृति चिन्ह  देकर व 6 छात्राओं को गिफ्ट और मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर फाउंडेशन से कार्यक्रम इंचार्ज संदीप राणा, प्रोग्राम प्रबंधक, सुमित, अकाउंटेंट हिमांशु शर्मा, काउंसलर लोकेश और राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. दीपा उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती