डा. अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति संशोधित योजना के दस्तावेज जमा करवाए आवेदक

कैथल, 27 मार्च। जिला कल्याण अधिकारी सीमा ने बताया कि डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना के तहत जिन आवेदकों द्वारा एक अगस्त, 2024 से 28 फरवरी, 2025 तक / जिन आवेदकों द्वारा वर्ष 2024 में दसवीं / बारहवीं / स्नातक कक्षा उत्तीर्ण की गई थी तथा सरल पोर्टल पर आवेदन किए थे, उन आवेदकों के आवेदन पत्रों में आवश्यक दस्तावेजों की कमी की वजह से आवेदन पत्र वापस भेजे गए थे। उन आवेदकों को निर्देश दिए जाते हैं कि वे संबंधित कक्षा का प्रमाण पत्र, वर्तमान कक्षा का प्रमाण पत्र (शैक्षणिक सत्र के साथ), जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता तथा परिवार पहचान पत्र संबंधित मूल दस्तावेज लेकर लघु सचिवालय स्थित जिला कल्याण अधिकारी, कैथल के कार्यालय में लेकर 7 दिन के अन्दर-अंदर उपस्थित होने का कष्ट करें अन्यथा आपका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती