जूनियर रेडक्रास व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

हरियाणा / कैथल, 28 मार्च।  जाखौली अड्डा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को उपायुक्त एवं रेडक्रास की अध्यक्ष प्रीति के मार्गदर्शन व जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट के निर्देशानुसार जूनियर रेडक्रास व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि खंड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार व बीआरसी संजय शर्मा रहे। पेंटिंग के पहले वर्ग कक्षा तीन से पांच में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर प्रतियोगिता में राजकीय माडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला जाखौली अड्डा में कक्षा पांच की छात्रा रोशनी ने प्रथम स्थान हासिल किया। पर्यावरण विषय पर बनाई अपनी पेंटिंग के दम पर राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला पूंडरी की चौथी कक्षा की छात्रा अवनि सैनी ने दूसरा स्थान हासिल किया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर पेंटिंग बनाते हुए राजकीय प्राथमिक पाठशाला ग्योंग की पांचवीं कक्षा की छात्रा आंचल तीसरे स्थान पर रही। कक्षा छह से आठ के वर्ग में हुई प्रतियोगिता में पर्यावरण विषय पर बनाई पेंटिंग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शेरगढ़ की आठवीं कक्षा की छात्रा रितिका ने प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल की सातवीं कक्षा की छात्रा शालिनी रही। उसने नशा मुक्ति पर पेंटिंग बनाई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैलरम की आठवीं कक्षा की छात्रा पायल बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर बनाई पेंटिंग के आधार पर तीसरे स्थान पर रही। जिला जेआरसी कोआर्डिनेटर अंजू शर्मा ने प्रतियोगिताओं का संचालन किया। उन्होंने रेडक्रास महासचिव मुकेश अग्रवाल, राज्य जेआरसी कोआर्डिनेटर रामाशीष मंडल, फील्ड आफिसर विनीत गाबा और जिला रेडक्रास सचिव रामजी लाल का आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला जेआरसी डीलिंग राजेश कुमार, पुरुषोत्तम शर्मा, जेआरसी कांउसलर पंकज सेतिया, अनिल कुमार, मीनाक्षी, प्रियंका खुराना, सुमन देवी, राजेश कुमार व अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती